Posts

Showing posts from January, 2020

लेखपाल भर्ती उत्तर प्रदेश 2020 #लेखपाल #lekhpal #syllabus #ccc #upsssc #2020

फरवरी के अंतिम सप्ताह तक नोटिफिकेशन आने के आसार। योग्यता बात योग्यता की जाए तो इस बार इंटरमीडिएट के साथ अनिवार्य रूप से ccc सर्टिफिकेट कोर्स मांगा जाएगा। लेकिन छात्रों के बीच चर्चा योग्यता 12वी से स्नातक बढ़ाने की भी है जबकि ऐसा नहीं है क्योंकि हाल ही में लेखपाल संघ ने आंदोलन किये हैं और उनकी मांगों को इग्नोर कर दिया गया और उनका अभी तक का वेतनमान भी उसी प्रकार का है । इसलिए इसमे कोई संदेह नहीं कि योग्यता 12वीं पास रहेगी। पदों की संख्या पिछली लेखपाल भर्ती 2015 में पदों की संख्या अच्छी खासी थी और यह लगभग 13600 के करीब थी।अब 5 वर्ष बाद लेखपाल भर्ती आ रही हैं और अब तक एक बड़ी संख्या में पड़ खाली हो चुके हैं और इनकी संख्या 11500 से ऊपर बताई जा रही है। जिसमे 3000 चकबंदी लेखपाल के पद बताएं जा रहे हैं। सिलेबस इस बार साक्षात्कार के न होने कारण सिलेबस में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और सिलेबस इस प्रकार रहेगा- 1.गणित 2.हिंदी 3.ग्रामीण समाज एवं विकास 4.सामान्य अध्ययन । #लेखपाल #lekhpal #syllabus #ccc #upsssc #2020